इंजेक्शन का ड्रग्स के तौर पर प्रयोग करनेवाले रैकेट का पर्दाफाश

मुंबई का प्रशिक्षू डॉक्टर चढा पुलिस के हत्थे

सातारा/दि.10 – सातारा शहर में डग्स का नशा करनेवाले युवक पर पुलिस द्वारा विगत दो माह से नजर रखी जा रही थी. वहीं वह युवक पुलिस के हाथ लगने से बचने हेतु तमाम सावधानी व सतर्कता बरत रहा था. परंतु इसके बावजूद पुलिस ने लगातार दो महिने तक ड्रग्स के इंजेक्शन की आपूर्ति करनेवाले युवकों की पूरी जानकारी निकालते हुए चार भिंती परिसर में छापा मारकर ड्रग्स के इंजेक्शन की विक्री करने हेतु आए युवक सहित अन्य चार लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही साथ इस मामले में मुंबई से वास्ता रखनेवाले ट्रेनी डॉक्टर तैयब हाफिस खान (23, बांगूर नगर, गोरेगांव) को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया. जो मुंबई से सातारा में ड्रग्स वाले इंजेक्शन की आपूर्ति किया करता था. इसके अलावा इस कार्रवाई में शिवराज पंकज कणसे (24, हिलटॉप सोसायटी, शाहूनगर), साईकुमार महादेव बनसोडे (25, भोसे, तह. पंढरपुर, जि. सोलापुर), सुदीप संजय मेंघले (19, कोयना सोसायटी, सदर बाजार, सातारा) व अतुल विलास ठोंबरे (20, झेडपी कॉलोनी, शाहूपुरी, सातारा) को भी पकडा गया है.
इस कार्रवाई में पुलिस ने गैरकानूनी इंजेक्शन की 30 बोतले जब्त की. चार भिंती परिसर में एक बंद टपरी की आड लेकर चार युवक इन इंजेक्शनों का प्रयोग कर नशा कर रहे थे. जिन्होंने पुलिस द्वारा पकडे जाने पर बताया कि, उन्होंने मुंबई में रहनेवाले एक युवक से ड्रग्स के इन इंजेक्शनों की खरीदी की थी और वे इन इंजेक्शनों को अपने अन्य साथिदारों तक थोडे-थोडे प्रमाण में पहुचाया करते थे. जिसका प्रयोग नशा करने के लिए हुआ करता था.

Back to top button