
मुंबई/ दि. 8- शिवसेना नेता संजय निरूपम ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की धारावी विजिट की आलोचना कर कहा कि गांधी वहां कांग्रेस लीडर के रूप में नहीं तो यू ट्यूबर के रूप में आए थे. राहुल ने चमडा उद्योग के कारीगरों से धारावी पहुंचकर भेंट की और उनकी समस्याएं जानी.
निरूपम ने गांधी की विजिट को राजकीय स्टंट बताया और कहा कि केवल वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बास्ते राहुल धारावी आये थे. गुरूवार 6 मार्च को राहुल ने धारावी के चांभार स्टुडियो में जाकर डिजाइनर सुधीर राजभर और उनकी टीम से भेंट की थी.