अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मारकडवाडी जाएंगे राहुल गांधी व शरद पवार

ईवीएम के खिलाफ लाँग मार्च की तैयारी

मुंबई/दि.7 – मालशिरस तहसील के मारकडवाडी गांव में मतपत्रिका के जरिए परीक्षण मतदान लेने का प्रयास करने वाले राकांपा शरद पवार पार्टी के विधायक उत्तम जानकर सहित 100 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस द्वारा अपराध दर्ज किया गया है. जिसकी जानकारी मिलते ही अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राकांपा नेता शरद पवार द्वारा मारकडवाडी गांव को भेंट देने की तैयारी की जा रही है. साथ ही कांग्रेस ने मारकडवाडी गांव से ही ईवीएम के खिलाफ लाँग मार्च निकालने की योजना बनाई है. यह जानकारी देने के साथ ही राकांपा के विधायक जितेंद्र आव्हाड व उत्तम जानकर ने कहा कि, मारकडवाडी से ही ईवीएम के जरिए चुनाव के खिलाफ क्रांति की शुरुआत होगी और पूरे राज्य में मारकडवाडी पैटर्न को अमल में लाना शुरु किया जाएगा.
बता दें कि, विगत माह 23 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद सोलापुर जिले के मारकडवाडी गांव निवासी मतदाताओं ने निर्वाचन प्रक्रिया पर आक्षेप लेते हुए मतपत्रिका के जरिए परीक्षण मतदान लेना तय किया था. इसके लिए 3 दिसंबर की तारीख भी तय की गई थी. परंतु प्रशासन ने इस योजना को असफल करते हुए मारकडवाडी गांव में संचारबंदी लागू कर दी है. वहीं हर हाल में मतपत्रिका के जरिए मतदान कराये जाने की भूमिका पर गांववासियों के अडे रहने की वजह से प्रशासन ने गांव में बडे पैमाने पर पुलिस बंदोबस्त तैनात किया है. जिसके चलते मारकडवाडी गांव में स्थिति कुछ हद तक तनावपूर्ण बनी हुई है.

Back to top button