शहरी नक्सलियों से मिलने नागपुर आये राहुल गांधी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले का सनसनीखेज आरोप
* कांग्रेस को बताया आंबेडकरी विचारों का विरोधी
* शरद पवार व उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना
नागपुर/दि.6 – चुनाव प्रचार के नाम पर नागपुर आये कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया के साथ चर्चा करने की बजाय शहरी नक्सलवाद के साथ जुडे लोगों के साथ बंद द्वार चर्चा कर रहे है. जिससे स्पष्ट है कि, कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी का नागपुर दौरा शहरी नक्सलवाद को सपोर्ट करने के लिए ही है और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए शहरी नक्सलियों की काउंसिलिंग करने हेतु राहुल गांधी नागपुर आये है. इस आशय की सनसनीखेज आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, इस समय शहरी नक्सलवाद की विचारधारा से जुडे 165 से अधिक लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ है.
आज दोपहर नागपुर में एक पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने महायुति प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत करते हुए अपना नामांकन कायम रखने वाले भाजपा के 40 पदाधिकारियों को निलंबित किये जाने की जानकारी दी. साथ ही कहा कि, चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के जो भी पदाधिकारी पार्टी विरोधी काम करेंगे, या महायुति में शामिल घटक दल के प्रत्याशी के अलावा किसी अन्य प्रत्याशी के पक्ष में काम करेंगे. ऐसे सभी पदाधिकारियों के खिला पार्टी द्वारा निलंबन व निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी. इसी पत्रवार्ता में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नागपुर दौरे को लेकर कई सवाल उठाये और जानना चाहा कि, अपने इस दौरे के तहत कांगे्रस नेता राहुल गांधी द्वारा मीडिया से दूरी बनाकर क्यों रखी जा रही है तथा मीडिया से क्या छिपाने का प्रयास किया जा रहा है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस पत्रवार्ता में यह भी कहा कि, कांग्रेस द्वारा अक्सर संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर और भारतीय संविधान की दुहाई दी जाती है. परंतु इसी कांग्रेस ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को दो बार पराजीत करने का काम किया था और 80 बार भारतीय संविधान को तोडने का भी प्रयास किया. साथ ही अब कांग्रेस द्वारा मीडिया को संविधान के जरिए मिली अभिव्यक्ति की आजादी की भी अनदेखी की जा रही है. इसके अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने राकांपा नेता शरद पवार एवं शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, शरद पवार द्वारा अक्सर ही सहानुभूति का कार्ड खेला जाता है, जिसे अब जनता समझ चुकी है. वहीं उद्धव ठाकरे द्वारा केवल विकास प्रकल्पों का विरोध करने के एकमात्र एजेंडा पर काम किया जाता है. जिसकी वजह से महाराष्ट्र का नुकसान होता है. यह बात भी राज्य की जनता अब समझ रही है और इस बार राज्य की जनता द्वारा निश्चित तौर पर महायुति द्वारा किये गये कामों के आधार पर मतदान किया जाएगा. इसके अलावा शिवसेना उबाठा के सांसद संजय राउत को लेकर पीछे गये सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने तंज कसते हुए कहा कि, संजय राउत हकीकत में उद्धव ठाकरे के प्रवक्ता है, या शरद पवार के, यह बात समझ में ही नहीं आती.
इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने यह भी कहा कि, इससे पहले लाडली बहनों को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपए देना तय किया गया था. वहीं अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा लाडली बहनों को सालाना 25 हजार रुपए देने की बात तय की गई है. साथ ही दिव्यांगों व निराधारों को भी 2100 रुपए दिये जाएंगे.