मुंबई/दि.8 – आगामी 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज महाविकास आघाडी मुंबई में करने जा रही है. कांग्रेस के बडे नेता राहुल गांधी 20 अगस्त को मुंबई दौरे पर आने की जानकारी देते हुए पार्टी के नेताओं ने बताया कि, विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. जिसके माध्यम से राहुल गांधी महाराष्ट्र में महायुति सरकार उखाड फेंकने का आवाहन करेंगे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महाराष्ट्र में व्यापक सफलता मिली. जिससे पार्टी ने विधानसभा की जोरदार तैयारी छेड रखी है. राहुल गांधी की मुंबई भेंट दौरान आघाडी की बैठक होने के संकेत भी मिल रहे हैं.
* सीएम पद का चेहरा कौन?
चुनाव में आघाडी की विजय होने पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस बारे में तीनों प्रमुख दलों में एका नहीं है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने उद्धव ठाकरे का नाम मुख्यमंत्री के रुप में आगे कर रहे है. किंतु उनके बयान का कांगे्रस और राकांपा शरद पवार ने विरोध किया है. कांग्रेस नेता पटोले ने कहा कि, आघाडी के रुप में ही चुनाव लडा जाएगा. मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे कांग्रेस को पसंद नहीं होने की बात पटोले के बयान से स्पष्ट हो गई है. अब राहुल की मुंबई विझिट पर नजरे टिकी है.