पहले बाबासाहेब से माफी मांगें राहुल गांधी, फिर ऐलान वापिस
विधायक संजय गायकवाड ने सुझाया नया पर्याय
बुलढाणा /दि.18- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जुबान काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देेने की घोषणा करने वाले शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने आज एक नई घोषणा करते हुए कहा कि, आरक्षण विरोधी बयान देने वाले राहुल गांधी यदि नागपुर की दिक्षा भूमि या दादर की चैत्य भूमि पर जाकर संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की स्मृतियों के समक्ष अपने बयान के लिए माफी मांग लेते है, तो वे अपने द्वारा किये गये ‘उस’ ऐलान को पीछे ले सकते है. अन्यथा वे अपने द्वारा की गई घोषणा पर कायम रहेंगे.
विधायक संजय गायकवाड के मुताबिक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश जाकर एससी, एसटी व ओबीसी प्रवर्ग को दिये जा रहे आरक्षण को खत्म करने की बात कही. ऐसे में उन्होंने एक विधायक के तौर पर नहीं, बल्कि एक देशभक्त व राष्ट्रप्रेमी नागरिक के तौर पर राहुल गांधी के बयान का निषेध किया था. साथ ही राहुल गांधी की जुबान काटने वाले को अपनी ओर से 11 लाख रुपए की नगद पुरस्कार देने की घोषणा की थी. यदि राहुल गांधी अपने उस बयान के लिए संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की स्मृतियों के समक्ष माफी मांग लेते है, तो वे भी अपने उस ऐलान को पीछे लेने हेतु तैयार है. अन्यथा वे अपने द्वारा की गई घोषणा पर कायम है.