अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मसाज स्पा सेंटर पर छापा

3 को दबोचा, युवतियों से देह व्यापार

नागपुर/दि.18- पुलिस की अपराध शाखा ने खामला के अमनजेना स्पा-मसाज सेंटर पर ग्राहकों की बढती भीड को देखकर संशय बढने पर योजना बनाकर छापा मारा. तब मसाज सेंटर के नाम पर शुरु सेक्स रैकेट का भंडाफोड हुआ. चार लडकियों को चंगुल से छुडाते हुए तीन को गिरफ्तार किया. मनीषा उर्फ महिमा फरकाडे (35) हिलटॉप, रामनगर, सरोज मनोज शर्मा (38) सोनबानगर, वाडी और नीलेंद्र महेश उके (34) कंट्रोलवाडी गिरफ्तार आरोपियों के नाम है. यह कार्रवाई उपायुक्त मुमक्का सुदर्शन के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार लक्ष्मण चवरे, सचिन बढिये, लता गवई, शेषराव राउत, अश्विन मांगे, नितिन वासने ने की.

Back to top button