नागपुर/ दि.4- वस्तु व सेवा कर विभाग ने शहर के अग्रणी लकडी व्यवसायी विनोद गोयनका के घर और प्रतिष्ठान पर बुधवार सबेरे छापा मारकर काफी कागजात जब्त किए. पूरे दिन चली जीएसटी विभाग की कार्रवाई के कारण यहां लकडगंज तथा कापसी ऐरिया में लकडी व्यवसायियों में खलबली मची थी. बडे दिनों बाद किसी लकडी व्यवसायी पर टैक्स संबंधी कार्रवाई हुई है. अधिकारियों के हवाले से खबर में बताया गया कि जीएसटी इनपुट क्रेडिट के केसेस में घालमेल के कारण यह रेड हो सकती है.
जानकारी के अनुसार जीएसटी अधिकारियों की टीम ने भंडारा रोड के कापसी खुर्द स्थित गोयनका के यूनिट पर छापा मारा. इसके अलावा गोयनका के 2-3 अन्य जगहों पर भी रेड की गई थी. खबर में दावा किया गया कि मुंबई े गुप्तचर विभाग के इनपुट पर यह कार्रवाई की गई. पूरे दिन कागजात की जांच की गई. बनावटी बिलों के माध्यम से जीएसटी चोरी की संबंधित कार्रवाई बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि जीएसटी का भुगतान न करते हुए सरकारी विभागोें की अलग- अलग तरीके से धोखाधडी किए जाने के कारण कार्रवाई की गई. इस बारे में विनोद गोयनका का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया. किंतु संपर्क नहीं हो सका. इस बीच बताया गया कि 500 से अधिक खातों की कडी जांच की जा रही है. उपरांत बडे बकायदार पर कार्रवाई रोकी गई है.