अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फर्जी नोट मामले में देशभर के 11 स्थानों पर छापे

9 आरोपी गिरफ्तार, विदेश से कुरियर के जरिए मंगाते थे कागज

* महाराष्ट्र के संगमनेर व कोल्हापुर में भी कार्रवाई
संगमनेर /दि. 22- दो दिन पहले संगमनेर में नकली नोटे छापे जाने का मामला उजागर हुआ था. जिसके बाद शुरु की गई पुलिस जांच में अब एक के बाद एक सनसनखेज बातें सामने आ रही है. अब नकली नोट छापने के पीछे एक बडे रैकेट के सक्रिय रहने की पूरी संभावना है. जिसके चलते रेवेन्यू इंटेलिजंस ने देशभर में एक ही समय 11 स्थानों पर छापे की कार्रवाई की. जिनमें महाराष्ट्र के संगमनेर व कोल्हापुर में हुई कारवाईयों का भी समावेश रहा. साथ ही इस मामले में संगमनेर के एक व्यक्ति सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पता चला है कि, इन आरोपियों द्वारा नकली नोटों की छपाई के लिए कुरियर के जरिए विदेशों से कागज मंगाया जाता था.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजंस ने खुद को मिली गुप्त सूचना के बाद संबंधित स्थानों की स्थानीय पुलिस की सहायता से छापेमारी की कार्रवाई की. जिसके तहत महाराष्ट्र के संगमनेर व कोल्हापुर के साथ ही हरियाना, तेलंगना, तमिलनाडू व बिहार राज्य में कुछ स्थानों पर छापेमारी की गई. देशभर में 11 स्थानों पर मारे गए छापों में 7 स्थानों पर नकली करंसी नोटों की छपाई शुरु रहने की बात भी सामने आई. बता दें कि, दो दिन पहले ही इस मामले को लेकर संगमनेर में गुंजालवाडी गांव के एक कर्मचारी को तथा कोल्हापुर में दो लोगों को पुलिस एवं रेवेन्यू इंटेलिजंस के पथक ने गिरफ्तार किया था. जिनके पास से कुछ नकली नोटे छापने के साधन भी जब्त किए गए. जिनसे की गई पूछताछ के बाद नकली नोटों का रैकेट पूरे देश में कार्यरत रहने की बात सामने आई.

Back to top button