रेलवे अभियंता रिश्वत लेते धरा गया
नांदेड/दि.14– वाहन का बकाया बिल निकालने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय सीबीआई के भ्र्रष्टाचार निरोधक दल ने रेलवे अभियंता को रंगेहाथ पकड लिया. पकडे गए अभियंता का नाम एम. शिवय्या है. यह कार्रवाई सोमवार की शाम की गई थी. इस प्रकरण में आरोपी को न्यायालय में 14 दिन के रिमांड पर रखने के निर्देश दिए है.
शिकायकर्ता ने नांदेड, छत्रपति संभाजीनगर और पूर्णा रेलवे विभाग में पिकअप वाहन उपलब्ध कर दिए थे. प्रतिमाह प्रत्येक वाहन का किराया 47 हजार 999 रुपए रेलवे विभाग की तरफ से दिया जाने वाला था. लेकिन पिछले 2 साल से शिकायतकर्ता को किराए की रकम नहीं मिली थी. करीबन 34 लाख 55 हजार 928 रुपए बिल बकाया था. बकाया बिल मिलने के लिए शिकायतकर्ता ने इलेक्ट्रीक विभाग के अभियंता एम. शिवय्या पहुंचकर प्रसास किए. तब एम. शिवय्या ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. इसमें के 5 हजार रुपए शिकायतकर्ता ने संबंधित अधिकारी को दिए थे. लेकिन शेष 5 हजार रुपए के लिए एम. शिवय्या की तरफ से दबाव डाला जा रहा था. आखिरकार संबंधित मामले की शिकायत दर्ज करवाई और उसे पैसे लेते समय रंगेहाथ पकड लिया.