अन्य शहरविदर्भ

राज्य के रेल यात्रियों को मिलेगी इंटरनेशनल दर्जे की सुविधा

राज्य के 44 स्टेशनों का हुआ कायापलट

नागपुर/दि.28- राज्य के रेलवे विकास को और गति देने के लिए अत्याधुनिक मूलभूत सुविधा का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. देश के 1309 स्टेशनों का पुनर्विकास करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरु की गई है. इसमें मध्य रेलवे के कुल 76 स्टेशनों का समावेश है. पहले चरण में राज्य के 44 स्टेशनों का समावेश है.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यह रेलवे स्टेशन एअर कॉन्कोर्स, वेटिंग रुम, एक्झिक्यूटिव लाउंज, फूड कोर्ट, लिफ्ट, एस्केलेटर जैसे इंटरनेशनल दर्जे की सुविधा से सुसज्ज रहेंगे. दिव्यांगों के लिए अनुकूल सुविधा और भूमिगत पार्किंग के लिए भी प्रावधान किया गया है. इन स्टेशनों पर सिटी बस और अन्य यातायात समेत मल्टीमोडल कनेक्टिविटी रहेगी. सौर उर्जा, जल संधारण और ड्रेन वॉटर हॉर्वेस्टिंग की भी व्यवस्था रहेगी.

* यह स्टेशन होंगे विकसित
कांजुर मार्ग, परल, विक्रोली, अहमदनगर, दौंड, कोपरगांव, कुर्डुवाडी जंक्शन, लातुर, उस्मानाबाद, पंढरपुर, सोलापुर, आकुर्डी, कोल्हापुर, तलेगांव, भुसावल विभाग-बडनेरा, मलकापुर, चालीसगांव, मनमाड, शेगांव, बल्लारशाह, चंद्रपुर, धामणगांव, गोधनी, हिंगणघाट, काटोल, सेवाग्राम, नरखेड, पुलगांव, वडसा, गोंदिया, चांदाफोर्ट, औरंगाबाद, गंगाखेड, हिंगोली डेक्कन, जालना, किनवट, मुदखेड, नगरसोल, परभणी, परतुर, पूर्णा, सेलू, वाशिम, परली, वैजनाथ का समावेश है.

Back to top button