27 व 28 को राज्य में बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान
कृषि विभाग ने मौसम के लिहाज से नियोजन करने का किसानों से किया आवाहन
मुंबई/ दि. 25- आगामी 27 व 28 दिसंबर को विदर्भ सहित मध्य महाराष्ट्र व मराठवाडा में ओलावृष्टि वे बिजली की गडगडाहटों के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है. जिसके चलते कृषि विभाग में किसानों से मौसम का पूर्व अनुमान लगाते हुए खेती किसानी के कामों का नियोजन करने का आवाहन किया है.
इस संदर्भ में मौसम विभाग द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक बारिश की शुरूआत सबसे पहले 27 दिसंबर की दोपहर में नंदुरबार, धुलिया, जलगांव व अहिल्या नगर जिलों सहित पश्चिम मराठवाडा, पुणे व नाशिक जिले के पूर्वी हिस्सों में होगी. वही इतवार की रात तक पश्चिम विदर्भ सहित मराठवाडा क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू होगा. जिसके तहत अमरावती, अकोला, वाशिम, बुलढाणा, छत्रपति संभाजी नगर,जालना, परभणी, हिंगोली व बीड जिलों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र व मराठवाडा के शेष जिलो के इलाकों में भी बिजली की तेज गडगडाहट के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं 28 दिसंबर की सुबह तक बेमौसम बारिश पूर्वी दिशा की ओर आगे बढेगी तथा विदर्भ के यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भंडारा, गोंदिया व चंद्रपुर जिलो में भी बारिश का दौर शुरू होगा. 28 दिसंबर को पश्चिम विदर्भ सहित मराठवाडा के कुछ हिस्सों में बारिश की स्थिति कायम रहने की संभावनाए है. जिसके चलते विदर्भ व मराठवाडा में अधिकतम तापमान का स्तर घटेगा. वहीं खानदेश व मध्य महाराष्ट्र में मौसम स्थिर रहेगा. इसके उपरांत 29 दिसंबर को विदर्भ व मराठवाडा के कुछ स्थानों को छोडकर राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम स्थिर होता दिखाई देगा तथा 30 दिसंबर से ठंड का प्रमाण बढेगा.
उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही कृषि विभाग द्बारा किसानों को आगाह किया गया है कि वे मौसम की स्थिति के लिहाज से अपने कामों का नियोजन करें. साथ ही अपने मवेशियों सहित कटाई हो चुकी फसलों को बारिश व ओलावृष्टि से बचाने हेेतु सुरक्षित स्थान पर रखे. इसके अलावा तेज आंधी तूफान व बिजली की गडगडाहट रहते समय पेडों के नीचे, टीन शेड के नीचे, विद्युत प्रवाह रहनेवाले कारों के नीचे, विद्युत ट्रांसफार्मर के आसपास आसरा न ले.