तिवसा/दि.11– विगत 4 व 5 जुलाई को तिवसा तहसील में हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब शनिवार 9 जुलाई की रात मूसलाधार बारिश से किसान संकट में आ गये है. शनिवार की मध्यरात्रि के बाद बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश ने जोरदार दस्तक दी. आषाढी एकादशी के अवसर पर तिवसा तहसील के भारवाडी, भारसवाडी सहित अनेक गांव में जोरदार बारिश हुई. जिससे किसानों के सैंकडों हेक्टेयर फसल का काफी नुकसान हुआ. जिससे फिर एक बार किसान चिंतित हो गए है. तिवसा तहसील के किसानों ने बडी आशाओं के साथथ पहले बारिश होने के बाद बीज खरीद कर बुआई की थी. जिसके बाद 5 जुलाई व 9 जुलाई की रात हुई बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मूसलाधार बारिश से अनेक किसानों के खेत की फसल बर्बाद हो गई है. जिले में सर्वाधिक बारिश तिवसा तहसील में हुई है. बुआई करनेवाले किसानों के लिए 5 व 9 जुलाई को हुई बारिश नुकसानदेह साबित हुई. जिससे अब किसानों पर दोबारा बुआई का संकट गहरा रहा है. सरकार की ओर से पंचनामा कर नुकसान भरपाई देने की मांग किसानों द्वारा की जा रही है.
तहसील के भारसवाडी खेत परिसर में शनिवार को मध्यरात्री हुई बारिश से संतरा बगीचों में बडे पैमाने पर बारिश का पानी जमा होने से संतरा उत्पादक किसानों को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है.