अन्य शहरमुख्य समाचार
विदर्भ में लगातार तीसरे दिन बारिश का कहर, गोसीखुर्द के 10 दरवाजे खुले
अतिवृष्टी से यवतमाल, गोंदिया के प्रकल्पों का जलस्तर बढा
नागपुर/दि.9– विदर्भ में विगत 3 दिनों से बारिश का कहर जारी है. अतिवृष्टी के कारण यवतमाल, गोंदिया व अन्य जिलों के प्रकल्पों का जलस्तर बढ गया है. आज ही नागपुर समेत विदर्भ के कुछ जिलों में बारिश बरसी जिससे गोसीखुर्द डैम के 10 दरवाजे खोलकर जल निकासी की जा रही है.
विगत 3 दिनों से विदर्भ में मानसून सक्रिय है. लगातार 2 दिनों तक बरसे मुसलाधार बारिश के कारण विदर्भ के जलप्रकल्पों का जलस्तर तेजी से बढा है. जिससे यवतमाल जिले के कुछ प्रकल्पों के दरवाजे खोलकर जल निकासी की तैयारी की गई है. गोसीखुर्द प्रकल्प के 10 दरवाजे खोलकर जल निकासी की जा रही है, जिससे नदी किनारे के गांवों को सतर्कता का इशारा जारी किया गया है. विदर्भ के अन्य जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश बरस रही है.