अन्य शहरमहाराष्ट्र

बारिश से बांधों में बढा जलसंग्रह

37 प्रतिशत से अधिक स्तर

मराठवाडा में अभी भी केवल 25 प्रतिशत
पुणे/दि.21- राज्य में बीते तीन दिनों से शुरु मूसलाधार बारिश के कारण बांधों में काफी प्रमाण में जलसंग्रह बढा है. कोयना, वारणा, तुलशी, अपरवर्धा जैसे बडे बांधों में समाधानकारक जलसंग्रह हुआ है. राज्य में गुरुवार की सुबह तक 21,885 दशलक्ष घनमीटर अर्थात 37 प्रतिशत हुआ है. जिसमें लगभग 14,877 दशलक्ष घनमीटर जलसंग्रह है.
सबसे कम जलसंग्रह संभाजीनगर विभाग में केवल 25 प्रतिशत है. वहीं सर्वाधिक जलसंग्रह कोकण विभाग में 61 प्रतिशत हुआ है. बीते तीन दिनों से राज्य के सभी भागों में मूसलाधार बारिश हो रही है. राज्य का सबसे बडा समझा जानेवाला कोयना बांध प्रकल्प में अब तक 1560 मिमी बारिश दर्ज की गई है. गुरुवार की सुबह 8.30 बजे तक 253 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसी वजह से बांध में अब तक 36.37 टीएमसी जलसंग्रह हुआ है. वहीं मुंबई को पानी की सप्लाई करनेवाले तुलसी बांध प्रकल्प ओवरफ्लो होने से राज्य के बहुत से बांध के जलसंग्रह में बडे पैमाने में वृद्धि हो रही है.
राज्य के बडे बांध प्रकल्प में कुल जलसंग्रह 17,207 दशलक्ष घनमीटर जलसंग्रह हुआ है. जिसमें तत्काल जलसंग्रह 11 हजार 301 दलघमी है. यह जलसंग्रह कुल क्षमता से 39 प्रतिशत हुआ है. वहीं मध्यम प्रकल्प में कुल जलसंग्रह 2 हजार 830 दलघमी है जिसमें से फिलहाल कुल जलसंग्रह 2 हजार 187 दलघमी है. इस प्रकल्प की कुल क्षमता 39.60 प्रतिशत है. लघु प्रकल्प में 1 हजार 848 दलघमी रहते हुए तत्काल जलसंग्रह 1 हजार 388 दलघमी है. क्षमता के अनुरुप यह जलसंग्रह 23.59 है.
* विभागनिहाय जलसंग्रह
विभाग दलघमी फीसद
नागपुर 3357.05 59.89
अमरावती 2496.60 45.95
संभाजीनगर 3566.50 25.21
नाशिक 2789.54 32.95
पुणे 7290.83 31.27
कोकण 2385.30 61.52
राज्य 21885.83 36.85
* अपरवर्धा हो रहा लबालब
अमरावती जिले के मोर्शी सिंभोरा अपरवर्धा बांध के कैचमेंट एरिया में बडे प्रमाण में हुई बारिश के कारण बांध लबालब हो रहा है. अनेक वर्षो बाद जुलाई माह में ही अपरवर्धा से पानी छोडे जाने की संभावना बनी है.

Back to top button