राज ठाकरे ने अपनी पूरी जिंदगी में कुछ नहीं किया, उन्हें क्या जवाब देंगे
राकांपा नेता शरद पवार ने कसा मनसे प्रमुख पर तंज
* काम के चलते पाडवा पर अजीत पवार के नहीं आने की बात कही
बारामती/दि.2 – हाल ही में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शरद पवार पर जातीयवादी होने का आरोप लगाया था. जिस पर पलटवार करते हुए राकांपा नेता शरद पवार ने कहा कि, राज ठाकरे एक ऐसे व्यक्ति है, जिन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी कुछ नहीं किया, तो ऐसे व्यक्ति की बातों का क्या जवाब दिया जाये. इसके साथ ही शरद पवार ने महायुति सरकार सहित अपने भतीजे व डेप्यूटी सीएम अजीत पवार की भी आलोचना करते हुए कहा कि, चुनावी काल के दौरान सत्ताधारी दल द्वारा अपने उम्मीदवारों को रसद की आपूर्ति की जा रही है.
बता दें कि, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली पाडवा के निमित्त राकांपा प्रमुख शरद पवार के निवासस्थान पर स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. परंतु इस वर्ष राजनीति के चलते 50 वर्षों के इतिहास में पहली बार पवार परिवार द्वारा पाडवा पर दो अलग-अलग स्नेहमिलन आयोजित किये गये. जिसमें शरद पवार की ओर से बारामती स्थित गोविंद वाघ तथा अजीत पवार की ओर से पवार परिवार के पौतृक गांव काटेवाडी में स्नेहमिलन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. ध्यान देने वाली बात यह है कि, गत वर्ष पवार चाचा-भतीजे में फुट पडने के बावजूद भी दीपावली पाडवा का कार्यक्रम एकत्रित हुआ था. जबकि इस बार दो अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हुए. जिसके चलते कार्यकर्ताओं को दोनों स्थानों पर जाना पडा. ऐसे में कार्यकर्ताओं को हुई तकलीफ के लिए खेद जताते हुए शरद पवार ने कहा कि, गोविंद बाग में आयोजित पाडवा कार्यक्रम में पवार परिवार के सभी सदस्य उपस्थित है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण काम रहने के चलते अजीत पवार यहां पर नहीं आ पाये. ऐसे में अब अजीत पवार को लेकर शरद पवार द्वारा अपनाई गई इस नर्म भूमिका के चलते कई तरह की चर्चाएं चलनी शुरु हो गई है.