राज ठाकरे की फडणवीस- शिंदे से गुप्त मुलाकात
विधानसभा चुनाव से पहले बडी हलचल
* नाना प्रकार की अटकलें, होटल में भेंट होने का दावा मुंबई/ दि. 21- विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में 20 घंटे से भी कम समय रहते एक बडी खबर आयी है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और मनसे के सर्वेसर्वा राज ठाकरे के बीच एक पांच सितारा होटल में गोपनीय मुलाकात हुई है. जिसके बाद तरह- तरह के कयास लगने शुरू हो गये हैं. एक अटकल यह भी है कि राज ठाकरे से पुन: महायुति के लिए बिना शर्त समर्थन मांगा गया हो. समाचार में दावा किया गया है कि कुछ खास क्षेत्रों में राज ठाकरे को महायुति समर्थन दे सकती है. राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव में एकला चलो की भूमिका अपना रखी है. ऐसे में उनकी प्रदेश के दो कर्णधारों के साथ बैठक चर्चा का विषय बनी है.
वर्ली, शिवडी, माहिम में मनसे को समर्थन !
खबर में दिया गया कि महायुति कुछ स्थानों पर राज ठाकरे के मनसे प्रत्याशियों का समर्थन कर सकती है. उसमें शिवडी, वर्ली, माहिम जैसे विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. वर्ली से उबाठा प्रमुख उध्दव ठाकरे के सुपुत्र आदित्य ठाकरे मैदान में दोबारा उतरनेवाले हैं.
शनिवार रात 12 बजे हुई बैठक
एक मीडिया ग्रुप की खबर के अनुसार यह भेंट शनिवार रात हुई. उस रात 12 बजे फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले नागपुर से मुंबई आए. उनका काफिला मुंबई विमानतल से वर्ली तक आया. फिर अज्ञात स्थान की ओर चला गया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी ठाणे से मुंबई रवाना हुए. मध्यरात्रि में शिंदे, फडणवीस और ठाकरे के बीच फाइव स्टार होटल में मुलाकात हुई. तडके 3 बजे फडणवीस सागर बंगले पर तो सीएम शिंदे वर्षा बंगले पर पहुंचने का दावा किया गया.