अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भरी बारिश में राजे, कडू, शेट्टी ने देखा नुकसान

किसानों को सहायता करने करेंगे मजबूर

मानवत (परभणी)/दि.11 – छत्रपति संभाजी राजे, प्रहार के विधायक बच्चू कडू और स्वाभिमानी शेतकरी के नेता राजू शेट्टी ने आज यहां भरी बारिश में खेतीबाडी का गीले अकाल से हुए नुकसान का जायजा लिया. तीनों नेताओं ने राज्य सरकार को किसानों की भरपूर मदद करने के लिए मजबूर करने का दावा किया. मराठवाडा सहित अनेक भागों में भयंकर बरसात के कारण खेती किसानी का बडा नुकसान हुआ है.
तहसील के रामेटाकली, वझुर बुद्रुक मेें खेतों का नुकसान देखा, किसानों से बात की, वादा दिलवाया कि, सरकार से भरपूर मदद दिलाएंगे. इस समय बारिश शुरु थी फिर भी अवलोकन जारी रखा गया. बडी संख्या में किसान और जिलाध्यक्ष किशोर ढगे, गजानन तुरे, रामप्रसाद गमे, मुंजा लोढे, विठ्ठल चौकट, नामदेव काले, दत्तराव परांडे, अर्जुन काले, गोपाल काले, रणजीत चव्हाण, संजय चौखट आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button