अन्य शहर

उत्साह के साथ मनाई गई रमजान ईद

मुस्लिम धर्मियों ने अपार उत्साह का माहौल

पुसद/दि.3– पवित्र रमजान ईद (ईद उल फितर) उत्साह के साथ मनाई गई.पिछले दो साल से कोरोना पर सभी त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, और सभी त्योहार घर पर मनाए गए हैं. एक स्थान पर भीड़ से बचने के लिए धार्मिक स्थलों पर त्यौहार मनाने पर रोक लगा दी गई थी. अब सरकार ने कोरोना मरीजों में भारी गिरावट को देखते हुए पाबंदियों में ढील दी है. पवित्र रमजान ईद पुसद में उत्साह के साथ मनाया गया क्योंकि पूरे त्योहारो को उत्साह के साथ मनाने की अनुमति दी गई थी. इस दौरान सभी भाईयों ने ईदगाह पर नमाज अदा की और एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी. इस समय अमजद खान, फिरोज खान, मिर्झा आदिल बेग, सैय्यद सिद्दिकोद्दिन, अतिक शेख व अन्य शहरी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button