अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राणे ने कबाड विक्रेता की दुकान पर चलवाया बुलडोजर

कबाड विक्रेता भारत-पाक मैच के दौरान लगाया था पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा

सिंधुदुर्ग./दि. 25 – कोंकण के मालवण परिसर में रहनेवाले एक कबाड विक्रेता ने चैम्पियन ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था. जिसके चलते वातावरण अच्छा-खासा गरमा गया था. जिसके बाद कुडाल के शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने समुदाय विशेष से वास्ता रखनेवाले उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई थी. पश्चात बात कुछ ज्यादा ही आगे बढ जाने के चलते मालवण नगर परिषद प्रशासन ने उस कबाड विक्रेता के दुकान पर बुलडोजर चलाते हुए उसकी दुकान को जमिनदोज कर दिया. इस कार्रवाई के वीडियो को सोशल मीडिया साईड एक्स पर शेयर करते हुए शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने कहा कि, अब वे उस परप्रांतिय व्यक्ति को मालवण सहित सिंधुदुर्ग जिले से बाहर भी भगा देंगे. साथ ही नीलेश राणे ने इस ताबडतोब कार्रवाई के लिए मालवण नगर परिषद व पुलिस प्रशासन के प्रति आभार भी व्यापित किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को हुए भारत व पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान मालवण में दो लोगों ने भारत विरोधी घोषणाएं दी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरु किया और दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरु हो गया. साथ ही यह मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा. पश्चात दोनों आरोपियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. इसके बाद सोमवार की सुबह स्थानीय निवासियों ने इस परिसर में अवैध रुप से रहनेवाले बांग्लादेशियों के खिलाफ रैली निकालते हुए कडी कार्रवाई किए जाने की मांग की.

Back to top button