अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रतन टाटा को महाराष्ट्र सरकार का अनूठा सम्मान

भारतरत्न हेतु केंद्र को भेजा प्रस्ताव

मुंबई /दि. 10- प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करने राज्य शासन ने आज एक दिवसीय शोक की घोषणा की है. रतन टाटा को विदाई देने और श्रद्धांजलि के रुप में शोक घोषित किया गया है. पद्मविभूषण रतन टाटा को राज्य मंत्री मंडल की बैठक में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस बारे में शोक प्रस्ताव रखा. टाटा के कर्तृत्व को देखते हुए उन्हें भारतरत्न देने की केंद्र सरकार से प्रार्थना करने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में पारित किया गया.
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि, नवनिर्मिती और दानवीरता का अपूर्व संगम रतन टाटा में बसा था. उन्होंने कभी भी अपने टाटा सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. युवाओं में कर्तृत्व और प्रयोगशीलता को प्रोत्साहन देने में सदैव अग्रणी रहे गढचिरोली जैसे दुर्गम क्षेत्र में युवाओं के कौशल्य को अवसर एवं रोजगार देने के लिए इनोवेशन सेंटर शुरु किए. महाराष्ट्र सरकार का पहला उद्योगरत्न पुरस्कार उन्हें प्रदान करने का भाग्य हमें मिला. उनके मार्गदर्शन में महाराष्ट्र को सदैव लाभ हुआ है. टाटा के निधन से देश और महाराष्ट्र का भी कभी न भरा जा सकनेवाला नुकसान हुआ है. टाटा समूह के विशाल परिवार के दुख में मंत्रीमंडल सहभागी है, इन शब्दों में शोक व्यक्त किया गया. टाटा समूह के संस्थापक जमशेद जी टाटा के वे प्रपौत्र थे.

Related Articles

Back to top button