अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

एक रूपया प्रति यूनिट कम होंगे रेट

घरेलू बिजली होगी सस्ती

* कंपनी ने बिजली आयोग को दिया प्रस्ताव
नागपुर/ दि. 11- प्रदेश में उर्जा जैसा महत्वपूर्ण विभाग संभाल चुके मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अगले कुछ वर्षो में बिजली सस्ती करने का ऐलान किया था. कुछ ही दिनों में घरेलू बिजली के रेट कम होने जा रहे हैं. बिजली कंपनी महावितरण ने नियामक आयोग के सामने प्रस्ताव दिया है. जिससे माना जा रहा है कि घरेलू उपयोग पर बिजली के रेट 80 पैसे से 1 रूपया प्रति यूनिट कम हो सकते हैं. इससे निश्चित ही लोगों को बडी राहत मिलनेवाली है. उल्लेखनीय है कि घरेलू ग्राहकों के लिए बिजली के रेट चरण दर चरण कम किए जाने का प्रस्ताव हैं.
उल्लेखनीय है कि राज्य में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना को अच्छा प्रोत्साहन दिया जा रहा है. सौर उर्जा क्षेत्र में नागपुर और अमरावती संभाग का काम अच्छा हैं. हजारों घरों पर सौर पैनल लगा दिए गये हैं. जिससे उपभोक्ताओं को अनवरत बिजली मिलने के साथ वे अतिरिक्त विद्युत महावितरण को दे रहे हैं. नई दरें 1 अप्रैल से लागू करने का कंपनी का इरादा हैं. सबेरे 9 से शाम 5 बजे के दौरान उपयोग में लायी जानेवाली बिजली के रेट में सुविधा मिलेगी. प्रति यूनिट 80 पैसे से 1 रूपया कम हो सकता है.
* पुराना मीटर बदलें
टीओडी सुविधा के लिए बिजली उपभोक्ता को कौन से समय उपयोग अधिक यिका गया है. यह स्पष्ट होगा. घरेलू ग्राहकों को नये टीओडी मीटर लगवाने पडेंगे. महावितरण नि:शुल्क यह मीटर उपभोक्तओं को उपलब्ध करवायेगी. आयोग महावितरण के प्रस्ताव पर शीघ्र निर्णय करेगा, ऐसी आशा जताई जा रही है. 1 अप्रैल से बिजली रेट में सुविधा मिलेगी.

Back to top button