अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

परिवर्तन महाशक्ति पर बरसे राऊत

यह तो वोट कटिंग की मशीन

मुंबई/दि. 20 – प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए गठित तीसरे मोर्चे परिवर्तन महाशक्ति को शिवसेना उबाठा प्रवक्ता संजय राऊत ने वोट कटिंग मशीन बताया और कहा कि, सरकार विरोधी वोटो में विभाजन के लिए काम करेगी. राऊत ने कहा कि, अब तक का इतिहास यही कहता है. उन्होंने परिवर्तन महाशक्ति तीसरे मोर्चे पर जमकर शब्दबाण चलाए. मीडिया से बात करते हुए राऊत ने कहा कि, महायुति और मविआ के बीच राज्य में सीधी टक्कर है. महाविकास आघाडी के वोट में कमी लाने के लिए नए मोर्चे तैयार किए जा रहे हैं.
* पैसे का उपयोग
संजय राऊत ने आरोप लगाया है कि, तीसरा मोर्चा बनाने के वास्ते भरपूर पैसा खर्च किया जा रहा है. पद का भी उपयोग करने की नीति साफ दिखाई दे रही है. सत्ताधारियों द्वारा अप्रत्यक्ष रुप से तीसरा मोर्चा बनाया गया है. हमारे जैसे मजबूत मविआ के वोट खराब करने तीसरे और चौथे मोर्चे का गठन का आरोप उन्होंने किया. राऊत ने कहा कि, यह तीसरे मोर्चे में शामिल नेताओं से स्पष्ट है कि, वोट कटिंग का काम उन्हें करना है. भाजपा की भूमिका से महाराष्ट्रा डांवाडोल हो जाने का आरोप शिवसेना उबाठा नेता ने किया. उन्होंने कहा कि, लोकसभा में केवल 48 सीटों की बात थी. इसलिए सीट शेयरिंग आसानी से हो गया. विधानसभा में 288 सीटों का मुद्दा है. तीन प्रमुख दल और अन्य छोटे दल है उन्हें एडजेस्ट करने में हम यशस्वी हो जाएंगे.

Related Articles

Back to top button