रवींद्र चव्हाण होंगे भाजपा के नये प्रदेशाध्यक्ष
नाम हुआ तय, घोषणा होना बाकी
मुंबई /दि.28- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद पर पूर्व मंत्री रवींद्र चव्हाण की नियुक्ति होना लगभग तय माना जा रहा है. परंतु यह नियुक्ति तुरंत होगी, या फिर अप्रैल माह में होने वाले स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव के बाद होगी. इसे लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है.
बता दें कि, एकनाथ शिंदे सरकार में रवींद्र चव्हाण सार्वजनिक निर्माण मंत्री थे. वहीं इस बार वे डोंबिवली निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चौथी बार विजयी हुए है. लेकिन इस बार उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान नहीं हुआ है. बल्कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व मंत्री का पद मिलते समय ही यह स्पष्ट हो गया कि, बावनकुले के स्थान पर रवींद्र चव्हाण को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद मिलेगा.
* संतुलन साधने के प्रयास में भाजपा
– चंद्रशेखर बावनकुले व रवींद्र चव्हाण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काफी निकट है. ऐसे में फडणवीस क्या तय करते है, इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा. साथ ही दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है, यह देखना भी महत्वपूर्ण रहेगा.
– बता दें कि, रवींद्र चव्हाण मराठा समाज तथा चंद्रशेखर बावनकुले ओबीसी समाज से वास्ता रखते है. चुंकि इस समय बावनकुले को मंत्रिमंडल में चौथा महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. ऐसे में अब चव्हाण के तौर पर मराठा समाज को प्रदेशाध्यक्ष पद देकर संतुलन साधने का प्रयास भाजपा द्वारा किया जाएगा.
– खास बात यह रही कि, कोंकण क्षेत्र में भाजपा को बडी सफलता दिलाने में रवींद्र चव्हाण की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही. ऐसे में लगातार 4 बार डोंबिवली क्षेत्र से खुद चुनाव जीतने के साथ ही पार्टी को कोंकण क्षेत्र में अच्छी खासी सफलता दिलाने वाले रवींद्र चव्हाण को पार्टी द्वारा प्रदेशाध्यक्ष जैसे बडा पद दिया जा सकता है.
* क्या शिर्डी अधिवेशन में होगी घोषणा?
– ज्ञात रहे कि, आगामी 12 जनवरी को शिर्डी में भाजपा का प्रदेश अधिवेशन होने जा रहा है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि, शिर्डी अधिवेशन में ही प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर रवींद्र चव्हाण के नाम की घोषणा हो सकती है.
– माना जा रहा है कि, यदि रवींद्र चव्हाण को अभी प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाता है, तो उन्हें आगामी स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव हेतु पूरी तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.
– वहीं दूसरी ओर महायुति सरकार में मंत्री रहने वाले चंद्रशेखर बावनकुले को स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव तक प्रदेशाध्यक्ष पद पर कायम रखने का मत प्रवाह भी पार्टी में चल रहा है.