अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
पूर्व नागपुर के 3 तीर्थक्षेत्र विकास प्रारुप को मान्यता

नागपुर /दि.21- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता तथा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रमुख उपस्थिति के तहत राज्यांतर्गंत तीर्थक्षेत्र व पर्यटन स्थल विकास विषयक प्रारुप को मान्यता देने हेतु गत रोज मुंबई में राज्यस्तरीय शिखर समिति की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें विशेष निमंत्रित के तौर पर विधायक कृष्णा खोपडे भी उपस्थित थे. इस शिखर समिति की बैठक में पूर्वी नागपुर के ‘क’ वर्ग तीर्थक्षेत्र दर्जा प्राप्त शांतिनगर स्थित कुत्तेवाले बाबा आश्रम, पारडी स्थित पुरातन मुरलीधर मंदिर तथा नंदनवन स्थित लक्ष्मीनारायण शिव मंदिर के विकास प्रारुप को विशेष मुद्दे के तौर पर मान्यता दी गई है. यह मान्यता पहले चरन के तहत दी गई है और आवश्यकता रहने पर इन तीर्थक्षेत्रों के विकास हेतु अतिरिक्त निधि दिए जाने की बात सीएम फडणवीस ने कही.