कक्षा 11 वीं के प्रवेश शुल्क में कटौती

विद्यार्थियों को मिली राहत

मुंबई /दि.10- आगामी शैक्षणिक सत्र से समूचे राज्य में कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया केंद्रीय ऑनलाइन पद्धति से चलाने का निर्णय शालेय शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया है. जिसके चलते विद्यार्थिंयों द्वारा भरे जानेवाले पंजीयन शुल्क में कटौती की गई है और अब समूचे राज्य के विद्यार्थियों से केवल 100 रुपए का प्रवेश शुल्क लिया जाएगा. जिसे कक्षा 11 वीं में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए राहत वाला निर्णय कहा जा सकता है.
बता दें कि, महाराष्ट्र में कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु अमल में लाई जा रही केंद्रीय ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत 15 मई तक स्कूल व कॉलेज अपना पंजीयन करा सकेंगे. वहीं विद्यार्थियों का पंजीयन 19 मई से शुरु होगा और 15 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने का लक्ष तय किया गया है.

Back to top button