अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

21 लाख करोड की वैल्यू वाली पहली भारतीय कंपनी बनी रिलायंस

मुंबई/दि.29- जियो के टेलीकॉम सर्विसेज के टैरिफ में 1-025% बढोत्तरी का सीधा असर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर देख गया. शुक्रवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.31% चढकर 3,131.85 रुपये पर बंद हुआ. इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 21.19 लाख करोड रुपये हो गया. यह 21 लाख करोड रुपये वैल्यू वाली देश की पहली कंपनी बन गई. दूसरे नंबर पर टीसीएस है. जिसका मार्केट कैप 14.13 लाख करोड रुपये है. यानी पहले और दूसरे नंबर की कंपनी की बाजार वैल्यू में करीब 7 लाख करोड रुपये का फर्क है. टेलीकॉम सर्विसेज का टैरिफ 20% तक चढा दिया है. एक्सपर्ट्स ने कहा है कि सोमवार को इसके शेयर में भी उछाल आ सकता है.

Related Articles

Back to top button