अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विघ्नहर्ता दूर करें सभी विघ्न

सीएम के घर विराजे गणपति

मुंबई/दि.19- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निवास पर आज गणपति की स्थापना की गई. सीएम ने गणपति के चरणों में शीश नवाते हुए महाराष्ट्र के लोगों की भलाई की कामना की. उन्होंने सभी विघ्न दूर करने की प्रार्थना विघ्नहर्ता के चरणों में की. सीएम ने कहा कि कल वे जम्मू कश्मीर में थे. श्रीनगर के लाल चौक में गणेशोत्सव की तैयारी हो रही थी. आज से घर-घर गणपति विराजे हैं. मुख्यमंत्री ने सहपरिवार गणपति पूजन किया.
* अजीत पवार ने दी शुभकामनाए
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने प्रदेश की जनता को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं दी. पवार ने कहा कि सार्वजनिक गणेश उत्सव को सामाजिक एकता, समाज प्रबोधन, राष्ट्रभक्ति की गौरवशाली परंपरा है. इस परंपरा को बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है. भक्तिमय वातावरण में गणेशोत्सव मनाएं.

Back to top button