नागपुर/ दि. 11- राकांपा के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने अजीत पवार गुट के साथ बैठने का निर्णय किया. जिसके पश्चात प्रदेश की राजनीति में उबाल आया है. अब राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मनसे ने इसमें कूद लगाई है. मनसे नेता प्रकाश महाजन ने कहा कि नवाब मलिक पर गंभीर आरोप है. इसलिए मार्शल को बुलाकर मलिक को सदन से बाहर निकाला जाना चाहिए. महाजन ने कहा कि अदालत ने मलिक को उपचार के लिए जमानत दी है. मलिक सदन में कैसे आ सकते हैं. उन्होेंने बताया कि मनसे को इस बारे में देवेंद्र फडणवीस के पत्र लिखे जाने पर आश्चर्य हैं. महाजन ने कहा कि पवार बगल में ही बैठते हैं, ऐसे में कान में ही पूछ लेते कि रस्टीकेट विद्यार्थी सदन में कैसे आया ? महाजन ने उबाठा शिवसेना के अंबादास दानवे को भी टारगेट किया. दानवें ने मलिक पर सवाल क्यों नहीं उठाया.