अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उम्मीदवार गिराने वाली तुतारी हटायें

शरद पवार पहुंचे चुनाव आयोग के पास

* चुनाव निशानियों में है तुतारी और तुतारी बजाने वाला व्यक्ति
दिल्ली/दि.24 – राकांपा शरद पवार के सर्वेसर्वा शरद पवार ने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह की लिस्ट से तुतारी निशानी हटाने की मांग की है. राकांपा शरद पवार का चुनाव चिन्ह तुतारी बजाने वाला व्यक्ति है. फिर भी तुतारी एक अलग से निशानी का पर्याय आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों को दे रखा है. ऐसे ही एक निर्दलीय उम्मीदवार ने सातारा में राकांपा शरद पवार का घात कर दिया. पार्टी के प्रत्याशी शशिकांत शिंदे 45 हजार वोटों से पराजित हुए. जबकि तुतारी लेकर खडे निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में 37 हजार वोट चले गये.
इसलिए अब राकांपा ने चुनाव आयोग के पास पत्र देकर तुतारी निशानी का घालमेल रद्द करने की गुहार लगाई है. अपक्ष उम्मीदवारों को तुतारी चिन्ह देने से ही मना करने का अनुरोध पार्टी ने आयोग से किया है. तुतारी चिन्ह से हमारा नुकसान हुआ है. इसलिए उचित और जल्दी निर्णय करने का अनुरोध पवार ने किया है. अन्यथा सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी भी दी है.

Related Articles

Back to top button