* उपविभागीय अधिकारी को सौंपा निवेदन
धारणी/ दि.9– औरंगाबाद स्थित सिल्क कॉलोनी निवासी रेल्वे पुलिस उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत किशोर नाईक पर दर्ज अपराध वापस ले ऐसी मांग स्थानीय गवली समाज व्दारा उपविभागीय अधिकारी से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन गवली समाज व्दारा जिलाध्यक्ष सदाशीव खडके के नेतृत्व में उपविभागीय अधिकारी को सौेंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, औरंगाबाद में रेल्वे पुलिस उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत किशोर मुलकू नाईक अपने परिवार सहित अपने बेटे के जन्मदिन पर घर में ब्लूटूथ पर स्पीकर बजा रहे थे. जिसका कुछ समाज विघातक लोगों ने विरोध कर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. जिसमें उन पर अपराध दर्ज किया गया था. किशोर नाईक पर दर्ज अपराध वापस लिए जाने के लिए पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर के नेतृत्व में संपूर्ण महाराष्ट्र भर में एक ही दिन एक ही समय पर प्रशासन को निवेदन सौंपे गए.
इसी श्रृखंला में स्थानीय उपविभागीय अधिकारी को गवली समाज व्दारा जिलाध्यक्ष सदाशीव खडके के नेतृत्व में निवेदन सौंपकर घटना का निषेध व्यक्त किया गया. निवेदन सौंपते समय गवली समाज धारणी तहसील अध्यक्ष राजा पाटिल, ज्ञानेदवे इंगले, तहसील महासचिव रामदास भाकरे, शंकराव तोटे, तुकाराम शेलके, नामदेव सुलसकर, परशराम खडके, दीपक पाटिल, बाबू शलके, साबुलाल पाटरणकर सहित समाज बंधु उपस्थित थे.