अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रख्यात गायिका उमा रामनन का निधन

72 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

चेन्नई/दि.2-प्रख्यात तमिल गायिका उमा रामनन का बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली.उनके निधन का कारण पता नहीं चल पाया है. उमा रामनन ने कई तमिल फिल्मों में एक बढकर एक सैकडों गीत गाए है. 1977 में श्री कृष्ण लीला फिल्म में गीत द्वारा गायिका के रूप में पदार्पण किया. उनके पति ए. व्ही.रामनन के साथ गीत गाया था. अभिनेता विजय के थिरूपाची के लिए उमा रामनन ने आखरी गीत गाया था.

Back to top button