अकोला में ‘हिट एंड रन’ मामले की पुनरावृत्ति
तेज रफ्तार कार ने दम्पत्ति को उडाया, पत्नी की मौत
अकोला/दि. 16 – विगत दिनों मुंबई में हुए ‘हिट एंड रन’ मामले की पुनरावृत्ति आज अकोला शहर में घटित हुई. जब दुपहिया पर सवार होकर जा रहे दम्पत्ति को तेज रफ्तार कारने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में दुपहिया पर सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुपहिया चला रहा पति गंभीर रुप से घायल हुआ. इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि कार की नंबर प्लेट टूटकर घटनास्थल पर ही गिर गई. जिससे कार चालक की पहचान करना अकोला पुलिस के लिए संभव हुआ और पुलिस ने गंगानगर से कार को जब्त करने के साथ ही कार चालक इस्माईल अहमद मुमताज अहमद को गिरफ्तार कर लिया. इस हादसे में मृतक महिला की शिनाख्त रेखा सांगले के तौर पर हुई है. जो अपने पति तानाजी सांगले के साथ दुपहिया पर सवार होकर क्रिकेट क्लब मैदान से जेल रोड की ओर उडानपुल से होते हुए गुजर रही थी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अकोला शहर में रहनेवाले तानाजी सांगले अपनी पत्नी रेखा सांगले के साथ अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर अकोला क्रिकेट क्लब से जेल चौक की ओर उडानपुल से होते हुए जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमएच 02-एक्यू-7901 ने सांगले दम्पत्ति के दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते दोनों पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गए. पश्चात इलाज के दौरान रेखा सांगले की मौत हो गई. उधर हादसे के बाद कार चालक अपने वाहन सहित घटनास्थल से फरार हो गया था. जिसकी नंबर प्लेट टूटकर मौके पर गिर गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरु करते हुए गंगानगर परिसर से उक्त कार को बरामद करने के साथ ही कार चालक इस्माईल अहमद को भी गिरफ्तार किया.