अकोला में जयपुर हादसे की पुनरावृत्ति टली
व्याला गांव के निकट हाईवे पर उलट गया गैस टैंकर
अकोला /दि.30- जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक-53 पर व्याला गांव के निकट गत रोज दोपहर एक गैस टैंकर उलट गया. इस हादसे में टैंकर चालक गंभीर रुप से घायल हुआ है. वहीं हादसे के बाद टैंकर से गैस का लिकेज नहीं होने के चलते संभावित अनर्थ टल गया. अन्यथा अकोला में भी जयपुर जैसे हादसे की पुनरावृत्ति हो सकती थी. वहीं इस घटना के चलते हाईवे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन गैस कंपनी का गैस टैंकर क्रमांक एमएच-04/जेके-1878 राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक-53 से होते हुए अकोला से बालापुर की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में पडने वाले व्याला गांव के निकट चालक का नियंत्रण छूट जाने की वजह से यह टैंकर सडक से नीचे उलटकर पलट गया. गैस टैंकर के साथ हुए हादसे को देखते ही पूरे परिसर में भय व्याप्त हो गया और महामार्ग से गुजरने वाले कई वाहन चालकों ने अपने वाहनों को दुर्घटनास्थल से काफी दूर ही रोक लिया. जिसकी वजह से महामार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई थी. इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस सहित इंडियन कंपनी के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए टैंकर चालक आलोक वीरेंद्र सिंह को टैंकर से सकुशल बाहर निकालते हुए इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. सौभाग्य से इस समय दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से गैस का लिकेज नहीं हुआ और हादसे के बाद टैंकर में आग भी नहीं लगी. जिसके चलते संभावित अनर्थ टल गया और अकोला जिले में जयपुर हादसे की पुनरावृत्ति होते-होते टल गई.