अन्य शहरमुख्य समाचारवाशिमविदर्भ

वाशिम में मानवता को कालिख पोतने वाली घटना

आठ वर्षीय बालिका के साथ दुराचार

* आरोपी पर कार्रवाई की मांग
* वज्रदेही महिला विकास संघ ने निकाला मोर्चा
वाशिम/दि.5-वाशिम शहर में मानवीयता को कालिख पोतने वाली घटना हुई. परिवार के सदस्य हल्दी की रस्म के लिए जाने पर परिसर में रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के विजय उर्फ भोला बरखम ने आठ वर्षीय बालिका को घर में अकेली देख जान से मारने की धमकी देकर दुराचार किया. इसमें सहआरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर वज्रदेही महिला विकास संघ ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला. वाशिम पुलिस थाना में दी शिकायत के अनुसार पंचशील नगर में 1 मई को हल्दी का कार्यक्रम था. घर के सभी सदस्य कार्यक्रम में गए थे. इस समय 8 वर्षीय बालिका घर में अकेली थी. यह देख आरोपी उसे तुम्हारे पापा ने बुलाया है,ऐसा कहकर अपने घर ले गया और अत्याचार किया. किसी को इस बारे में बताने पर जान से मार देने की धमकी दी, ऐसा शिकायत 2 मई को वाशिम पुलिस थाना में पीडिता के परिजनों दी.

Back to top button