* मंत्री महोदय ने कहा – नहीं लगाने पडेंगे मंत्रालय के चक्कर
नागपुर/दि.25 – प्रदेश के नवनियुक्त राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने महकमे में सभी स्थानांतरण पारदर्शिता और नियमानुसार करने का ऐलान किया. इससे नाहक भ्रष्टाचार करना थमेगा. बावनकुले ने कहा कि, अधिकारियों को तबादलों के वास्ते बार-बार मंत्रालय के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे.
नागपुर विभागीय आयुक्त कार्यालय में बावनकुले ने बैठक लेकर राजस्व विभाग में आगे के कामकाज की दिशा स्पष्ट कर दी. उन्होंने कहा कि, वे अधिकारियों के ट्रान्सफर, रेत नीलामी और दस्त पंजीयन तीनों प्रमुख मुद्दों पर प्राथमिकता से कार्य करेंगे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण विभाग का कामकाज पटरी पर लाने की बात बीजेपी नेता ने कही. उन्होंने कहा कि, सामान्य जिलों के लिए लोगों को सरकार के विविध कार्यालयों से संपर्क करना पडता है. राजस्व के अनेक मुद्दें रहते हैं. देहातों में पटवारी से लेकर विभागीय आयुक्त कार्यालय तक जवाबदेह प्रशासन की जनता को अपेक्षा है. बावनकुले ने प्रशासन से कार्य पद्धति को गतिमान करने और समय पर काम पूर्ण करने की बात कही. इस समय अपर आयुक्त डॉ. माधवी खोडे, प्रदीप कुलकर्णी, राजलक्ष्मी शाह, उपायुक्त डॉ. कमलकिशोर फुटाने, विवेक इलमे, मनोज शाह, अनिल गोतमारे, अनिल बनसोड आदि उपस्थित थे.