अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अभी दक्षिण कोंकण में ही रुका है मानसून

कल से आगे बढना होगा शुरु

* राज्य के कुछ जिलों हेतु यलो अलर्ट
पुणे/दि.8- अब राज्य में मानसून की एंट्री हो गई है, जो फिलहाल दक्षिण कोंकण परिसर में ही अपना डेरा जमाये हुए है और शनिवार-रविवार से मानसून की राज्य के अन्य क्षेत्रों की ओर यात्रा शुरु होगी. इसके चलते अगले 5 दिन राज्य में बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ जमकर बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने विदर्भ, मराठवाडा सहित मध्य एवं उत्तर महाराष्ट्र व कोंकण क्षेत्र के लिए बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि, इस बार भी कम समय में ज्यादा पानी बरसने का पैटर्न बना रहेगा. जिसके चलते राज्य में कुछ स्थानों पर बादल फटने जैसी स्थिति भी बन सकती है.
उल्लेखनीय है कि, मानसूनी हवाओं की आमद होने के चलते राज्य में बदरीला मौसम बनना शुरु हो गया है. साथ ही कोंकण व मध्य महाराष्ट्र के दक्षिणी क्षेत्र में मानसूनी बारिश होने के चलते वातावरण में कुछ हद तक ठंडक भी तैयार हो गई है. वहीं इससे पहले रत्नागिरी, सोलापुर व कोंकण क्षेत्र के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में मानसून पूर्व बारिश भी अच्छी खासी हुई है. जिससे तापमान का स्तर तेजी के साथ घटा.

Related Articles

Back to top button