अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

रोहित पवार की संघर्ष यात्रा 25 नंवबर को जिले में

जालना/दि.25- राकांपा शरद पवार गुट के नेता तथा विधायक रोहित पवार मुंबई से नागपुर 800 किमी की संघर्ष यात्रा पर निकले हैं. स्वयं पार्टी सर्वेसर्वा शरद पवार ने रोहित की संघर्ष यात्रा का शुभारंभ किया है. वे गांव-गांव सभाएं लेकर युवाओं के बेरोजगारी तथा अन्य मसले उठा रहे हैं. यह संघर्ष यात्रा अमरावती जिले में आगामी 25 नवंबर को दाखिल होगी. नांदगांव खंडेश्वर से होते हुए जिले के अनेक गांवों में भ्रमण कर यात्रा वर्धा जिले की तरफ कूच करेगी. यात्रा के विधानमंडल के शीत सत्र में नागपुर पहुंचने का नियोजन है. अमरावती में यात्रा के स्वागत की तैयारी अभी से आरंभ हो गई है. राकांप शरद पवार गुट जुट गया है.
संघर्ष यात्रा पूरे राज्य में युवाओं को जोडेगी. यह घोषणा स्वयं रोहित पवार ने की और कहा कि युवाओं की समस्या को उठाना इस यात्रा का मकसद है. उन्होंने यह भी कहा कि 83 बरस के शरद पवार सबसे बडे प्रेरणास्त्रोत हैं. इस उम्र में भी वे सक्रिय हैं, युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं. यह यात्रा अमरावती जिले में नांदगांव खंडेश्वर में अगली 25 नवंबर को पहुंचेगी. पासपडोस के गांवों से भ्रमण कर वर्धा जिले में दाखिल होगी. रोहित पवार ने महायुति सरकार पर अनेक आरोप लगाए. उसी प्रकार बेरोजगारी बढने से युवाओं में नैराश्य पनपने का अरोप भी रोहित ने किया. उनके साथ सैकडों युवा राष्ट्रवादी कार्यकर्ता संघर्ष यात्रा में शामिल है.

Related Articles

Back to top button