अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

पुणे से नागपुर पैदल मार्च करेंगे रोहित

पवार परिवार के युवा व्दारा संघर्ष यात्रा की घोषणा

नागपुर/दि.4- राकांपा शरद पवार गट के विधायक रोहित पवार ने पुणे से नागपुर 800 किमी पैदल मार्च निकालने का ऐलान किया है. वे इस दौरान प्रदेश के नौजवानों से संवाद करेंगे. पवार ने कहा कि यह व्यक्तिगत नहीं तो सभी युवकों और विद्यार्थियों की यात्रा होगी. उन्होंने इसे संघर्ष यात्रा नाम दिया है. 25 अक्तूबर को रोहित पुणे से प्रस्थान करेंगे. इसके बारे में और अधिक ब्यौरा वे 9 अक्तूबर को देंगे.
रोहित पवार ने कहा कि युवाओं की संख्या सर्वाधिक है. फिर भी उनकी समस्याएं अनदेखी की जा रही है. बेरोजगारी, ठेका भर्ती, चयनित को नियुक्त न करना, समय पर छात्रवृत्ति न देना आदि अनेक मुद्दे हैं. विधानसभा से लेकर सडक तक प्रत्येक जगह पर उन्होंने मुद्दे रखने की कोशिश की है. आज उनकी समस्याएं हल नहीं की गई तो उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा.

Back to top button