अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

ट्रैवल्स कंपनी के 4.38 करोड रुपए लूटे

नागपुर-जबलपुर मार्ग की घटना

* 12 घंटे बाद दर्ज कराई गई शिकायत
नागपुर/दि.1 – आदि ट्रैवल्स कंपनी की 4 करोड 38 लाख रुपयों की रकम लेकर जा रहे दो कर्मचारियों के चारपहिया वाहन को बीच रास्ते में रुकवाकर अज्ञात चोरों ने इस रकम को लूट लिया. यह घटना 30 जनवरी की रात 10.30 बजे के आसपास नागपुर-जबलपुर रिंग रोड पर गवसी-मानापुर गांव के निकट घटित हुई. पश्चात बुरी तरह से घबराए कर्मचारियों ने वहीं पर रातभर रुककर 12 घंटे बाद इस घटना की शिकायत हिंगणा पुलिस थाने में दर्ज कराई. जिसे लेकर फिलहाल इन दोनों कर्मचारियों को भी संदेह की नजर से देखा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक आदि ट्रैवल्स कंपनी के कल्पेश झिलुजी परमार (48, आंबेडकर नगर, लकडगंज, नागपुर) तथा जयेश पटले (26, काचोर, अहमदाबाद) नागपुर से 4 करोड 38 लाख रुपए की नगद रकम लेकर चारपहिया वाहन के जरिए नाशिक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनके वाहन का अन्य दो वाहनों द्वारा पीछा करना शुरु किया गया. उन दोनों वाहनों में करीब 7 लोग थे. जिन्होंने इन दोनों कर्मचारियों के वाहन को गवसी-मानापुर के बीच स्थित पुल पर रुकवाया और उनके पास से नगद रकम भरी बैग छिनकर भाग गये. पश्चात घबराए हुए दोनों कर्मचारियों ने अपने वाहन को कोतेवाडा के निकट एम्प्रीरियल सिटी के पास खडा किया और यह इलाका अपने लिए नया रहने के चलते उसी स्थान पर पूरी रात काटी. पश्चात बुधवार की सुबह हिंगणा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. इसी बात को लेकर पुलिस इन दोनों कर्मचारियों पर भी संदेह कर रही है और दोनों कर्मचारियों से जमकर पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button