अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सदावर्ते को झटका

एसटी बैंक के 14 संचाक नॉट रिचेबल

मुंबई/दि. 24- एसटी कर्मचारी सहकारी बैंक के 14 संचालक गुरुवार से नॉट रिचेबल हो गए हैं. जिसे एड. गुणरत्न सदावर्ते को झटना माना जा रहा है. संचालक मंडल की बैठक में गुरुवार को 19 में से केवल 5 निदेशक उपस्थित थे. अनुपस्थित सभी निदेशक सदावर्ते के विरोध में हो जाने का दावा किया जा रहा है. एक समाचार चैनल की खबर के अनुसार अभी लापता 14 निदेशक 1-2 दिनों में पत्र परिषद लेकर भूमिका रखेंगे. गुणरत्न सदावर्ते ने बैंक निदेशक मंडल चुनाव में अपने बल पर सत्ता प्राप्त की थी. किंतु उनकी कार्यशैली से खफा होकर 14 संचालक नॉट रिचेबल हो गए हैं.

Back to top button