सासवड से पंढरपुर की ओर बढी संत ज्ञानेश्वर महाराज की पालखी
सासवड/दि.5 – रात्रि विश्राम हेतु सासवड में मुक्काम करने के बाद संतश्रेष्ठ ज्ञानेश्वर महाराज की अब पंढरपुर हेतु अपने अगले गणतव्य की ओर रवाना हो गई है. इस दौरान यह पालखी समारोह देखने हेतु दीवे घाट परिसर में भाविक श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड उमडी. वहीं शाम 4.30 बजे संत ज्ञानेश्वर महाराज की पालखी का दिवे घाट से पुरंदर तहसील में आगमन हुआ.
आज सुबह सासवड में रात्रि विश्राम हेतु रुकी पालखी की रवानगी से पहले संत ज्ञानेश्वर महाराज की चरण पादुकाओं का पूजन किया गया. इसके बाद संत ज्ञानेश्वर महाराज की पालखी के साथ ही संत सोपान काका की पालखी भी पंढरपुर हेतु रवाना हुई, जो सासवड से जेजुरी की ओर आगे बढी. विशेष उल्लेखनीय है कि, जगद्गुरु श्री संत तुकाराम महाराज की पालखी व संतश्रेष्ठ ज्ञानेश्वर महाराज की पालखी के साथ राज्य सरकार की ओर से विविध लोककल्याणकारी योजनाओं, उपक्रमों व अभियानों की जानकारी देने हेतु चलाया जा रहा संवादवारी उपक्रम भी वारकरियों के आकर्षण का केंद्र साबित हो रहा है.