अन्य शहरदेश दुनियामुख्य समाचार
मविआ में जाने पर संभाजी राजे को मिल सकती है टिकट
नई दिल्ली/दि.1 – आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र की राजनीति में पर्दे के पीछे हलचले काफी तेज है तथा सत्ताधारी व विपक्षी गटबंधनों द्वारा आगामी चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय किया जा रहा है. वहीं अब एक ऐसी जानकारी सामने आयी है. जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में काफी बडा उलटफेर हो सकता है. खबरों के मुताबिक छत्रपति शिवाजी महाराज व राजश्री शाहू महाराज की विरासत रहने वाले कोल्हापुर संस्थान के वंशज तथा पूर्व राज्यसभा सदस्य संभाजी राजे छत्रपति यदि महाविकास आघाडी में शामिल हो जाते है, तो उन्हें लोकसभा चुनाव में मविआ की ओर से उम्मीदवारी मिल सकती है. इसके लिए संभाजी राजे छत्रपति को मविआ के 3 में से किसी एक प्रमुख घटक दल में प्रवेश करना होगा.