अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

21 को संघ प्रमुख भागवत पूरा करेंगे 15 वर्ष का कार्यकाल

गुरुजी व देवरस के बाद लंबे कार्यकाल वाले तीसरे संघ प्रमुख

नागपुर/दि.2 – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आगामी 21 मार्च को संघ प्रमुख के तौर पर 15 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रहे है. द्वितीय सरसंघ चालक गोलवलकर गुरुजी सर्वाधिक 33 वर्ष तक सरसंघचालक रहे. जिनके पश्चात बालासाहब देवरस ने 21 वर्ष तक संघ प्रमुख के तौर पर कार्य किया. वहीं अब लंबा कार्यकाल पूरा करने वाले डॉ. मोहन भागवत तीसरे सरसंघचालक बनने जा रहे है. जिनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है.
बता दें कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिंदू नववर्ष के प्रारंभ में प्रतिनिधि सभा ली जाती है, जो प्रतिवर्ष देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित की जाती है. वहीं संघ में प्रत्येक 3 वर्षों में होने वाली प्रतिनिधि सभा की बैठक नागपुर में ही होती है. जिसमें संघ के सरकार्यवाह का चयन किया जाता है, जो इस बार नागपुर में 15 से 17 मार्च के दौरान होने जा रही है. रेशीमबाग स्थित स्मृति भवन परिसर में आयोजित होने जा रही इस प्रतिनिधि सभा में सरकार्यवाह पद पर दत्तात्रय होसबले के ही कायम रहने की उम्मीद है. संघ से जुडे सूत्रों के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव तथा संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष की जिम्मेदारियों को देखते हुए नया सरकार्यवाह नियुक्त करने की संभावना बेहद कम है. परंतु मध्यक्रम में बदलाव होना पूरी तरह से अपेक्षित है.

 

Related Articles

Back to top button