अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

संघ ने जनार्दन मून के खिलाफ निर्वाचन आयोग में की शिकायत

मून ने संघ का कांग्रेस को समर्थन रहने का किया था दावा

नागपुर /दि.30- कुछ दिन पहले जनार्दन मून नामक व्यक्ति ने पत्रकार परिषद लेते हुए दावा किया था कि, इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कांग्रेस का समर्थन किया किया जा रहा है. साथ ही मून ने अपने इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल किया था. ऐसे में संघ का नाम लेकर चुनाव काल के दौरान मून द्वारा आम जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. इस आशय का आरोप लगाते हुए संघ के महानगर कार्यवाह रवींद्र बोकारे ने नागपुर के पुलिस आयुक्त सहित निर्वाचन आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है.
इस शिकायत में यह भी कहा गया कि, वर्ष 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ द्वारा इस समय अपनी शतकपूर्ति का नियोजन किया जा रहा है. वहीं जनार्दन मून ने कुछ समय पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नाम से ही संस्था स्थापित करने का प्रयास किया था और सहायक निबंधक द्वारा पंजीयन से इंकार किये जाने पर मून के इसके खिलाफ हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट मेंं भी गुहार लगाई थी. परंतु दोनों ही अदालतों ने उसकी याचिका को नामंजूर कर दिया था. ऐसे में मून के नाम पर आरएसएस नामक कोई संस्था पंजीकृत नहीं है. लेकिन इसके बावजूद भी जनार्दन मून द्वारा अलग-अलग स्थानों पर पत्रकार परिषद लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है. ऐसे में जनार्दन मून के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही यूट्यूब से उक्त वीडियो की डिलीट भी करवाया जाना चाहिए, ऐसी मांग संघ द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में की गई है. साथ ही आम जनता से भी आवाहन किया गया है कि, वे संघ के नाम पर आने वाली फर्जी एवं भ्रामक खबरों से सावधान व सचेत रहे.

 

Related Articles

Back to top button