महाराष्ट्र में गुजरात मॉडल चलाना चाहता है संघ
एड. प्रकाश आंबेडकर ने लगाया आरोप

मुंबई/दि.31 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय महाराष्ट्र में धार्मिक व जातिय तनाव का निर्माण करने हेतु आए है, ऐसा महसूस हो रहा है. पीएम मोदी के महाराष्ट्र दौरे की खुशी में हिंदुत्ववादियों में धार्मिक तनाव बढाने हेतु रमजान ईद के मौके पर बीड जिले की मस्जिद में जिलेटीन का विस्फोट किया. सौभाग्य से इसमें कोई जीवितहानी नहीं हुई, वहीं दो आरोपी पकडे गए. दूसरी ओर मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञासी का आज ही मालेगांव में नागरी सत्कार करते हुए उन्हें हिंदू वीर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में भीमा कोरेगांव हमले के आरोपी मिलिंद एकबोटे की भी उपस्थिति रहेगी. इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि, आरएसएस द्वारा गुजरात मॉडल को महाराष्ट्र में भी अमल में लाने का प्रयास किया जा रहा है, इस आशय का आरोप वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर द्वारा लगाया गया है.
इस संदर्भ में अपनी भूमिका सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए स्पष्ट करते हुए प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि, महाराष्ट्र में गुजरात मॉडल को अमल में लाने हेतु संघ द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिसके तहत बीड व मालेगांव से धार्मिक व जातिय तनाव बढाने का प्रयास किया जा रहा है. आंबेडकर ने इस पूरी घटना पर कांग्रेस की चुप्पी पर भी आश्चर्य जताया और कहा कि, वंचित बहुजन आघाडी ऐसी घटनाओं के खिलाफ लगातार संघर्ष करेगी.