* कार से हुआ एक्सीडेंट
संभाजी नगर/दि. 30 – भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की सुपुत्री संजना जाधव की कार का आज सुबह यहां एक्सीडेंट हो गया. सौभाग्य से संजना जाधव दुर्घटना में बाल-बाल बच गई. उनकी कार चकनाचूर हो गई.
जानकारी के अनुसार जिला परिषद की सदस्य रह चुकी संजना जाधव सोमवार सुबह अपने सहयोगियों फसल मंडी उपसभापति जयेश बोरसे, शेरोडी के सरपंच ज्ञानेश्वर निकम, आदित्य गरजे के साथ कार से कन्नड से नागद पट्टे के बनोटी गांव में भेंट के लिए जा रही थी. रांजनगांव मोड पर सामने से आ रही पिकअप ने जाधव की कार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे यहां खलबली मची. दुर्घटना होते ही वहां मौजूद लोग बचाव के लिए दौड पडे. हादसे में संजना और उनके साथ गाडी में मौजूद सभी कार्यकर्ता बाल-बाल बचे है. संजना जाधव ने फोन पर संपर्क करने पर कहा कि, हम सभी सकुशल है. बताते है कि, संजना जाधव कन्नड विधानसभा से चुनाव लडनेवाली है. उनके सामने पति हर्षवर्धन जाधव चुनाव लड सकते हैं.