अन्य शहरमुख्य समाचार

हफ्ता वसूली के लिए हुई थी संजय बियाणी की हत्या

महाराष्ट्र सहित कुल सात राज्यों में चल रही जांच

* अब तक 6 लोगों को लिया जा चुका हिरासत में
नांदेड/दि.1- नांदेड के ख्यातनाम भवन निर्माण व्यवसायी संजय बियाणी की हत्यावाले मामले का पर्दाफाश करने में पुलिस काफी हद तक सफल हो गई है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस हत्याकांड में कुछ अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने महाराष्ट्र सहित कुल सात राज्यों में अपनी जांच-पडताल की. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, हफ्ता वसूली के लिए संजय बियाणी की हत्या की गई थी और इस घटना के बाद नांदेड में कुछ लोगों ने हफ्ता वसूली का धंधा करना भी शुरू किया था. किंतु डरे-समे भवन निर्माण व्यवसायियों से हफ्ता वसूली करने का प्रयास करनेवालों की पुलिस ने नकेल कस दी है. साथ ही यह आवाहन भी किया है कि, यदि कहीं से भी हफ्ता वसूली के लिए कोई धमकी आ रही है, तो उसकी जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी जाये.
बता दें कि, विगत 5 अप्रैल को नांदेड के ख्यातनाम भवन निर्माण व्यवसायी संजय बियाणी पर उनके घर के ठीक सामने बाईक पर सवार होकर आये दो अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें बुरी तरह से घायल हुए संजय बियाणी की मौत हो गई थी. इस मामले में नांदेड पुलिस ने धारा 302, 307 व 34 सहित आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच के लिए एसआयटी का गठन किया था और विमानतल पुलिस स्टेशन, नांदेड पुलिस व अपराध शाखा के साथ मिलकर एसआईटी ने मामले की जांच करनी शुरू की. जिसके तहत महाराष्ट्र सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, तेलंगना व कनार्टक इन राज्यों में भी जाकर जांच की गई. इस दौरान अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं जांच के दौरान कुछ और आरोपियों के पकडे जाने की पुरी संभावना है.

Related Articles

Back to top button