अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संजय खोडके विधान परिषद में निर्विरोध निर्वाचित

निर्वाचन निर्णय अधिकारी ने सदस्यता प्रमाणपत्र किया बहाल

* अमरावती से सभी सहयोगियों ने मुंबई पहुंचकर किया अभिनंदन
मुंबई /दि.20- राज्य विधान परिषद की 5 रिक्त सीटों के लिए होने वाले चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन था और चूंकि इस चुनाव के लिए 5 सीटों हेतु 5 ही नामांकन दायर हुए थे. ऐसे में पांचों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. जिनमें अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए गए संजय खोडके का भी समावेश रहा. जिन्हें निर्वाचन निर्णय अधिकारी द्वारा विधान परिषद की सदस्यता का प्रमाणपत्र जारी किया गया है. जिसके चलते अब संजय खोडके अधिकारिक तौर पर विधायक निर्वाचित हो गए है. साथ ही उनके रुप में अमरावती को राज्य विधान मंडल में एक ओर प्रतिनिधि प्राप्त हुआ है. जिसके चलते अमरावती से खोडके दंपति के कई समर्थकों व चाहनेवालों का मुंबई पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है और सभी को मुंबई पहुंचकर वहां नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके तथा अमरावती की विधायक सुलभा खोडके सहित राकांपा के युवा नेता यश खोडके का अभिनंदन कर रहे है.

Back to top button