शरद पवार का साथ छोडकर संजय कोकाटे अब शिंदे गुट में

सोलापुर/दि.27 – माढा तहसील से वास्ता रखनेवाले राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार पार्टी के नेता संजय कोकाटे ने पाला बदलते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश करने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि, विगत विधानसभा चुनाव में भले ही महायुती ने शानदार जीत हासिल कर राज्य की सत्ता प्राप्त की थी. परंतु सोलापुर जिले में माढा के लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों में शरद पवार गुट वाली राकांपा ने महायुति को धोबीपछाड दी थी. लेकिन इसके बाद राज्य में लगातार बदलते राजनीतिक समिकरणों के चलते सोलापुर के चारों राकांपा विधायकों में काफी हद तक अस्वस्थता रहने की चर्चाएं चलनी शुरु हो गई और अब इसी बीच संजय कोकाटे ने शरद पवार गुट वाली राकांपा को छोडकर शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश करने का निर्णय लिया है.
बता दें कि, संजय कोकाटे इससे पहले भी तत्कालीन एकीकृत शिवसेना में थे और उन्होंने शरद पवार के नेतृत्ववाली राकांपा में प्रवेश किया था. लेकिन अब वे पवार गुट को छोडकर शिंदे गुट वाली शिवसेना में चले गए.